UPPSC Assistant Teacher Exam: दिसंबर में होगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, लाखों उम्मीदवारों की धड़कनें तेज़!

0
136

UPPSC Assistant Teacher Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आखिरकार सहायक अध्यापक (TGT) भर्ती परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है और दिसंबर अब यूपी के अभ्यर्थियों के लिए इम्तिहान का महीना बनने वाला है। जैसे ही आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम अपलोड किया, सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों के बीच चर्चा का माहौल गरम हो गया है।

इस बार किस्मत आज़माएंगे ये विषय

पहले चरण में आयोग ने 6 विषयों की परीक्षा डेट्स घोषित की हैं – गणित, हिन्दी, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान और वाणिज्य। बाक़ी 9 विषयों के उम्मीदवारों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी तारीखें बाद में घोषित होंगी।

परीक्षा कैलेंडर (दिसंबर 2025)

  • गणित – 6 दिसंबर, सुबह 9:00 से 11:30 बजे
  • हिन्दी – 6 दिसंबर, दोपहर 2:00 से 4:30 बजे
  • विज्ञान – 7 दिसंबर, सुबह 9:00 से 11:30 बजे
  • संस्कृत – 7 दिसंबर, दोपहर 3:00 से 5:00 बजे
  • गृह विज्ञान – 21 दिसंबर, सुबह 9:00 से 11:00 बजे
  • वाणिज्य – 21 दिसंबर, दोपहर 3:00 से 5:00 बजे

क्यों है यह एग्ज़ाम सुपर स्पेशल?

यह परीक्षा सिर्फ एक टेस्ट नहीं, बल्कि यूपी में सरकारी अध्यापक बनने का सबसे बड़ा मौका है। लाखों अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे और प्रतिस्पर्धा इतनी टक्कर की होगी कि एक-एक नंबर पर किस्मत तय हो सकती है। परीक्षा सुबह और दोपहर – दोनों शिफ्ट में दो-दो घंटे की होगी।

UPPSC Assistant Teacher Exam: तैयारी का अलर्ट!

उम्मीदवारों के पास अब करीब ढाई महीने का स्वर्णिम समय है।

  • गणित और विज्ञान वालों को चाहिए डेली प्रैक्टिस।
  • हिन्दी और संस्कृत के लिए जरूरी है नियमित रिवीजन।
  • गृह विज्ञान और वाणिज्य के छात्र शेड्यूल के हिसाब से प्लानिंग करें।

दिसंबर का पहला और तीसरा हफ्ता यूपी के लाखों छात्रों की किस्मत बदलने वाला है। सही रणनीति, सटीक प्रैक्टिस और आखिरी वक्त की समझदारी ही तय करेगी कि कौन बनेगा यूपी का अगला सरकारी शिक्षक।