UPSC: चेहरा दिखते ही कैमरे से सेकंडों में एंट्री, अब ‘डमी कैंडिडेट’ की छुट्टी…

0
43

UPSC: UPSC हुआ हाई-टेक

देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिनती जाने वाली UPSC अब हाई-टेक मोड़ ले चुकी है। जिस एग्जाम में पेन और पसीना दोनों एक साथ बहते हैं, वहां अब चेहरे की पहचान करने वाला AI कैमरा गेटकीपर बन गया है।

गुरुग्राम में हुआ पहला ट्रायल

14 सितंबर को NDA-NA और CDS एग्जाम के दौरान गुरुग्राम में इसका पहला ट्रायल हुआ। नतीजा हैरान करने वाला रहा—सिर्फ 8-10 सेकंड में कैंडिडेट की पहचान कन्फर्म!

  • न झंझट, न डिले
  • फर्जी पहचान वालों का पर्दाफाश
  • लाइन में खड़े रहने का झंझट खत्म

क्या होगा फायदा?

💥 इसका मतलब साफ है:

  • अब डमी कैंडिडेट्स की छुट्टी
  • लंबी वेरिफिकेशन लाइनों का अंत
  • “चेहरा ही आपकी सबसे बड़ी पहचान”

UPSC अध्यक्ष का बड़ा बयान

UPSC अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा –
“यह सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि पारदर्शिता और ईमानदारी की दिशा में हमारा क्रांतिकारी कदम है। परीक्षा अब होगी स्मार्ट, फास्ट और सिक्योर।”

IAS-IPS परीक्षाओं में भी होगा इस्तेमाल

आगे चलकर IAS, IPS और IFS जैसी बड़ी परीक्षाओं में भी यही सिस्टम अपनाया जाएगा।

कैंडिडेट्स के लिए अलर्ट

अब उम्मीदवारों को मान लेना चाहिए –
एडमिट कार्ड भूल जाइए, लेकिन चेहरा कभी मत भूलिए। गेट पर कैमरे से कुछ भी छुपाना नामुमकिन है।