UPSC ESE (Main) 2025: 1376 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई….

0
75

UPSC ESE (Main) 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने ब्रांचवार उन उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की है जिन्हें अगले चरण यानी साक्षात्कार (Interview) के लिए चुना गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in

कितने उम्मीदवार हुए चयनित?

कुल 1376 उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं और अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे। ब्रांचवार चयनित उम्मीदवारों का विवरण इस प्रकार है—

ब्रांचचयनित उम्मीदवारों की संख्या
सिविल इंजीनियरिंग646
मैकेनिकल इंजीनियरिंग182
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग237
ईटी एंड ई इंजीनियरिंग311
कुल1376

ब्रांचवार टॉपर्स

इस बार अलग-अलग शाखाओं में पहले स्थान पर ये अभ्यर्थी रहे—

  • सिविल इंजीनियरिंग – पटेल प्रेकुमार धर्मेशभाई
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग – विनय जोथे
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – सागर नकरानी
  • ईटी एंड ई इंजीनियरिंग – प्रशांत कुमार

UPSC ESE (Main) 2025: इंटरव्यू का शेड्यूल

UPSC ने कहा है कि इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा।

  • प्रत्येक उम्मीदवार की सटीक तिथि और समय ई-समन पत्र के जरिए बताया जाएगा।
  • इंटरव्यू कार्यक्रम रोल नंबरवार आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें।

जरूरी निर्देश

  • साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण की तय तिथि और समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
  • सभी उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
  • इंटरव्यू में अनुपस्थित रहने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।