Urfi Javed : प्यार में पड़ीं उर्फी ! सनी लियोनी के शो Splitsvilla 14 में लव एंगल

0
851

Urfi Javed : उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन से तो आप अच्छी तरह वाकिफ हैं। कभी शीशा तो कभी तार…और जब कुछ अनूठा ना मिले तो हाथों से ही ढक लेती हैं लाज। सनी लियोन के शो स्प्लिट्सविला के सीजन 14 में उर्फी जावेद अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं। बोल्ड अदाओं के साथ-साथ उर्फी समझदारी के साथ गेम भी खेल रही हैं। लगता है शो में आगे बढ़ने के लिए अब उर्फी ने लव एंगल को अपना हथ‍ियार बनाया है। उर्फी जावेद ने अपने प्यार को लेकर शो में खुलासा करते हुए कहा क‍ि उसको चॉकलेटी बॉय कशिश ठाकुर कशिश ठाकुर अच्छे लगने लगे हैं। अब उर्फी जावेद ‘रोडीज एक्सट्रीम’ के विजेता कशिश ठाकुर को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हैं।

Urfi Javed 3

उर्फी की चॉकलेटी बॉय की तलाश हुई पुरी

उर्फी जावेद ने इस शो में गेम के दौरान लड़कों से अपनी जिंदगी की कई निजी बातें साझा कीं। उर्फी जावेद ने बताया कि उन्हें सीधे-साधे लड़के की तलाश है, जो चॉकलेटी बॉय हो। शायद वह लड़का उन्हें इस शो में मिल गया है। अपने प्यार का इजहार करते हुए उर्फी ने शो के कंटेस्टेंट कशिश ठाकुर से कहा, आपकी स्माइल बहुत प्यारी है। आप मुझे अच्छे लगते हैं। इतना ही नहीं उर्फी ने अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा, मुझे बहुत जल्दी प्यार हो जाता है और पहले हो भी चुका है।

urfi javed kashish

उर्फी ने किया कशिश की मां को मनाने का वादा

शो के दौरान कई बार कशिश ठाकुर और उर्फी जावेद को एक साथ रोमांटिक पल बिताते हुए भी देखा गया है। उर्फी ने प्यार को लेकर कहा, मैंने हां कर दी है। अब तुम्हारी बारी है। मैं आऊंगी और तुम्हारी मां को मनाऊंगी। मुझे पता है कि मैं बहुत मिलनसार, खुले विचार वाली और विवादास्पद सेलिब्रिटी हूं, लेकिन यह कोई नहीं जनता कि असली उर्फी कौन है।’