Saturday, July 27, 2024
Homeट्रेंडिंगViral Video: जर्मन गायक कैसेंड्रा ने सुनाया अच्युतम केशवम तो पीएम मोदी...

Viral Video: जर्मन गायक कैसेंड्रा ने सुनाया अच्युतम केशवम तो पीएम मोदी ने दि ताल…

Viral Video: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु की यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने मुदैरे के प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी परंपरानुसार धोती और कमीज पहनकर मंदिर पहुंचे। आपको बता दें कि पीएम मोदी दो दिन की तमिलनाडु यात्रा पर हैं। मंदिर के पुजारियों ने पूर्ण कुंभम मंदिर सम्मान से सम्मानित किया जिसमें उन्होंने वैदिक मत्रोच्चार के साथ प्रधानमंत्री मोदी को एक शाल भेंट किया। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के पल्लम में जर्मनी की गायिका और गीतकार कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की। जर्मन गायिका ने नरेंद्र मोदी को अच्युतम केशवम के साथ एक तमिल गाना भी गाकर सुनाया। गायिका कैसेंड्रा और नरेंद्र मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री गायिका कैसेंड्रा के साथ गाना सुनते हुये देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि कैसेंड्रा माई स्पिटमैन एक जर्मन गायिका है। यह गायिका इन दिनों भारत की अपनी पहली यात्रा पर हैं। उन्होंंने पीएम मोदी के लिये दो गाने गाए। पीएम मोदी ने अपनी 105वीं मन की बात में उनका जिक्र भी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कितनी मधुर आवाज है। भावनाएं हर शब्द से झलकती हैं। हम भगवान के प्रति उनका प्रेम महसूस कर सकते हैं। अगर मैं आपको यह बताऊं कि यह आवाज एक जर्मन बेटी की है तो शायद आप और भी आश्चर्यचकित हो जायेंगे। इस बेटी का नाम है कैसेंड्रा मई स्पिटमैन। कैसेंडा स्पिटमैन की खास बात यह है कि उन्हें भारतीय भाषाएं जैसे कि संस्कृत, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, मलयालम, उर्दू,असमिया और बंगाली भाषा भी आती हैं और वह इन सभी भाषाओं में गाना गाती हैं। वीडियो में कैसेंडा अच्युतम केशवम गा रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी इस भजन का आनंद लेते हुये देखे जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments