WBPDCL Recruitment: सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए जबरदस्त खुशखबरी!
West Bengal Power Development Corporation Limited (WBPDCL) ने ओवरमैन और माइनिंग सरदार के कुल 209 पदों पर भर्ती का ऐलान कर दिया है।
22 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और मौका मिलेगा सिर्फ़ 13 अक्तूबर 2025 तक।
यानी वक्त बेहद कम और सीटें बेहद कीमती!
पदों की बंपर डिटेल
- ओवरमैन (Overman) → 65 पद
- माइनिंग सरदार (Mining Sirdar) → 144 पद
कौन कर सकता है अप्लाई?
- ओवरमैन → DGMS से वैध Overman सर्टिफिकेट + माइनिंग इंजीनियरिंग डिप्लोमा
- माइनिंग सरदार → DGMS से Sirdar सर्टिफिकेट + माइनिंग इंजीनियरिंग डिप्लोमा
उम्र सीमा: अधिकतम 32 साल (आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट)
सैलरी पैकेज – देखकर कहेंगे Wow!
- ओवरमैन → ₹41,000 प्रति माह
- माइनिंग सरदार → ₹27,000 प्रति माह
पक्की नौकरी + शानदार सैलरी + सरकारी फायदे = कैरियर का परफेक्ट कॉम्बो!
ऐसे करें आवेदन
- जाएं wbpdcl.co.in पर
- Career/Recruitment सेक्शन खोलें
- नोटिफिकेशन “Overman & Mining Sirdar Recruitment 2025” पढ़ें
- ऑनलाइन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें
- फीस भरें और सबमिट कर दें
- प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें
डेडलाइन की टिक-टिक
13 अक्तूबर 2025 है आखिरी तारीख।
उसके बाद इस भर्ती का दरवाज़ा बंद और आपके हाथ से निकल जाएगा गोल्डन मौका!