WhatsApp : वॉट्सऐप दुनियाभर के लाखों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से आप अपने परिवार वालों और दोस्तों से मैसेज कर सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां वॉट्सऐप काम नहीं करता है।इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक नया फीचर लेकर आई है, जिसकी मदद से यूजर बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी चैटिंग कर सकेंगे। इस फीचर की जानकारी कंपनी ने एक ट्वीट करके दी। कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह यूजर्स के फ्री और प्राइवेट कम्यूनिकेशन के अधिकार के लिए लड़ती रहेगी।
इसके लिए वॉट्सऐप ने इंटरनेट ब्लॉक होने पर प्रॉक्सी सर्वर से कनेक्ट होने वाला फीचर को रोलआउट किया है। इसके जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के चैट कर सकेंगे। साथ ही प्रॉक्सी सर्वर से भेजे और रिसीव किए गए सभी मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे।
क्या है ये प्रॉक्सी फीचर?
जब WhatsApp से सीधे कनेक्ट करना संभव न हो, तो आपके ऐप से प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं। प्रॉक्सी का उपयोग करने से वॉटसऐप प्राइवेसी और सिक्योरटी फीचर में कोई बदलाव नहीं आता है। बता दें कि आपके पर्सनल मैसेज और कॉल अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे।यह क्लाइंट और इंटरनेट के बीच प्रतिनिधि का काम करता है। जब कोई यूजर प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से किसी वेबसाइट को एक्सेस करता है, तो प्रॉक्सी सर्वर सबसे पहले यूजर की रिक्वेस्ट को लेकर वेबसाइट तक पहुचता है और फिर यूजर की रिक्वेस्ट के अनुसार इनफार्मेशन लेकर वापस यूजर को दिखाता है।
Android पर कैसे कनेक्ट करें प्राक्सी..
Android पर प्रॉक्सी से कैसे कनेक्ट करें।सबसे पहले अपने वॉटसऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।अब चैट टैब में More Option में जाकर सेटिंग पर टैप करें।फिर स्टोरेज और डाटा में जाकर प्रॉक्सी पर टैप करें।अब यूज प्रॉक्सी विकल्प पर टैप करें।अब सेट प्रॉक्सी पर टैप करें और प्रॉक्सी एड्रेस दर्ज करें।इसके बाद सेव पर टैप करें।कनेक्शन सफल होने पर एक चेक मार्क दिखाएगा।अगर आप अभी भी प्रॉक्सी का उपयोग करके वॉटसऐप मैसेज भेजने या पाने में असमर्थ हैं, तो हो सकता है कि प्रॉक्सी को ब्लॉक कर दिया गया हो। आप ब्लॉक किए गए प्रॉक्सी एड्रेस को मिटाने के लिए देर तक दबाए रख सकते हैं।
iPhone पर कैसे कनेक्ट करें प्रॉक्सी..
सबसे पहले अपने वॉटसऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।अब वॉटसऐप सेटिंग में जाकर स्टोरेज और डाटा में प्रॉक्सी पर टैप करें।इसके बाद यूज प्रॉक्सी विकल्प टैप करें।प्रॉक्सी एड्रेस दर्ज करें और कनेक्ट करने के लिए सेव टैप करें।कनेक्शन सफल होने पर एक चेक मार्क दिखाएगा।बता दें कि थर्ड-पार्टी प्रॉक्सी का उपयोग आपके IP एड्रेस को प्रॉक्सी प्रोवाइडर के साथ शेयर करेगा। ये थर्ड-पार्टी प्रॉक्सी WhatsApp द्वारा प्रदान नहीं किए जाते हैं।
प्रॉक्सी क्रिएट का लिंक किया शेयर
कंपनी ने कहा कि इंटरनेट बंद होने की वजह से अगर यूजर्स को वॉट्सऐप से कनेक्ट होने में परेशानी हो रही है, तो वे वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स के सर्वर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और दुनिया भर के वॉट्सऐप यूजर्स के साथ कनेक्ट रह सकते हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप ने उन यूजर्स के लिए प्रॉक्सी क्रिएट का लिंक भी शेयर किया है, जो अपने फ्रेंड्स और फैमिली की मदद करना चाहते हैं।
लोगों के काम आएगा फीचर
कंपनी ने कहा कि हम चाहते हैं कि 2023 इंटरनेट शटडाउन कभी न हों। जैसा कि हम महीनों स ईरान में देख रहें हैं। ये लोगों के मानवाधिकारों से वंचित करता है और लोगों को तत्काल सहायता प्राप्त करने से रोकता है। हालांकि, अगर ये शटडाउन जारी रहते है, तो हमें उम्मीद है कि यह समाधान उन लोगों की मदद करेगा जहां सुरक्षित और विश्वसनीय कम्युनिकेशन की आवश्यकता है।