IPhone 16। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल के आगामी iPhone16 सीरीज को लेकर काफी बज बना हुआ है। हर कोई लुक और फीचर्स के बारे में जानने को उत्सुक है। कंपनी अपने इस फोन को इस साल के अंत में लॉन्च कर सकती है। जैसा की एप्पल हमेशा से करती आई है। इसी बीच लांचिंग से पहले आईफोन 16 सीरीज की तमाम लीक डिटेल्स सामने आने लगी है।
एक रिपोर्ट की माने तो आईफोन 16 सीरीज में हैंडसेट के दोनों तरफ फिजिकल बटन की बजाय कैपेसिटिव बटन शामिल किए जा सकते हैं। इसके साथ ही डिवाइस का डिजाइन, कलर ऑप्शन और हार्डवेयर से जुड़ी कई डिटेल्स भी सामने आई हैं।
टिप्सटर Sonny Dickson ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर iPhone 16 सीरीज की डमी यूनिट शेयर की हैं, जिसे देखकर पता चलता है कि इस नई सीरीज में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। पहली सीरीज के मुकाबले इनमें बड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है। इसके साथ ही iPhone 16 और iPhone 16 Plus के कैमरा सिस्टम को भी दोबारा से डिजाइन किया गया है।
iPhone 16 सीरीज में वर्टिकल कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है। प्रो मॉडल्स की बात करें तो इसमें iPhone 15 Pro मॉडल्स के समान ट्रिपल कैमरा यूनिट शामिल हो सकती है। टिप्सटर ने बताया है कि अपकमिंग प्रो मॉडल 6.1-इंच साइज के बजाय 6.3-इंच साइज के डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलवा 16 Pro Max में 6.9-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, जो कि अभी के Pro Max के 6.7 इंच साइज से बड़ा है। इसके अलावा iPhone 16 और 16 Plus की स्क्रीन सेम साइज में आएगी। इसके अलावा सभी मॉडल्स के चारों ओर पतले बेजल्स भी मिल सकते हैं।