Xiaomi 13 Pro : Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro की कीमत का ऐलान हो गया है। इससे पहले फोन की ग्लोबल प्राइस का खुलासा हो चुका है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में Xiaomi 13 के साथ चीन में पेश किया गया था।
कीमत और ऑफर्स
Xiaomi 13 Pro 5G स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। हालांकि ICICI बैंक कार्ड से खरीद पर 10 हजार रुपये की इंस्टैंट छूट दी जा रही है। ऐसे में Xiaomi 13 Pro 5G स्मार्टफोन को मात्र 69,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। नॉन रेडमी और शाओमी स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर कंपनी 8 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर कर रही है। जबकि Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर 12,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में Xiaomi 13 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 57,999 रुपये रह जाती है। फोन को 6 मार्च की दोपहर 12 बजे से mi.com, सेलेक्टेड Mi homes और Mi Studio से खरीदा जा सकेगा। वही फोन को 10 मार्च की दोपहरा 12 बजे mi.com और Amazon वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
Xiaomi 13 Pro एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित है और यह 4,820mAh की बैटरी द्वारा समर्थित है, जो वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है। Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें सिरेमिक व्हाइट और सिरेमिक ब्लैक रंग शामिल हैं।
Xiaomi 13 Pro के फीचर्स
भारत में Xiaomi 13 Pro वेरिएंट 6.73-इंच 2K OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले 240Hz तक टच सैंपलिंग को हैंडल कर सकता है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है और MIUI 14 पर चलता है, जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।
यह Leica के 75mm फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस को पेश करने वाला पहला उपकरण है. चीनी कंपनी Xiaomi ने फोन के लिए Leica के साथ साझेदारी की है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह Leica के 75mm फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस को पेश करने वाला पहला उपकरण है। Xiaomi 13 Pro के भारतीय संस्करण में इसके चीनी संस्करण के समान ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरा सिस्टम में 50-मेगापिक्सल का 1-इंच Sony IMX989 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का फ्लोटिंग टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।
512GB इंटरनल स्टोरेज प्लस NFC सपोर्ट
Xiaomi 13 Pro फोन 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3 और NFC सपोर्ट करता है। डिवाइस धूल और पानी प्रतिरोधी है और IP68 मानक को पूरा करता है। Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी पैक करता है।