Desi jugaad : भारत वाले देसी जुगाड़ बनाने में कमाल के हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. भारत में देसी तरीके से कुछ लोग जुगाड़ लगाकर अपना काम निकाल लेते हैं और लोग देखते ही रह जाते हैं.
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोग इसे जमकर शेयर करने लगे हैं. इस वाहन को बनाने में मात्र 10,000 का खर्च आया है. सबसे बडी बात तो यह है कि इसमें कोई ऊपरी लागत जैसे सर्विसिंग, पेट्रोल, डीजल किसी का कोई खर्च नहीं है. सिर्फ Plug & Play चार्ज करो और चलाओ. यह 6 सिटर बाइक मात्र एक बार चार्ज करो जिसमें लगभग 10 रूपए का खर्च आता है और 150k/m चल जाती है. फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है।