Tuesday, September 26, 2023
Homeदेशदिल्ली AIIMS में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

दिल्ली AIIMS में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आग सोमवार को करीब 12 बजे लगी. हादसे के बाद आनन-फानन में सभी मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से बचाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

जानकारी के मुताबिक आग एम्स के एंडोस्कोपी विभाग में लगी. आग लगने की सूचना फैलते ही मरीज इधर-उधर भागने लगे. अस्पताल प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी मरीजों को तत्काल सुरक्षित आग वाले वार्ड से बाहर निकाल लिया. अभी तक किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. दूसरी मंजिल की मुख्य इमारत और पुरानी राज कुमारी ओपीडी बिल्डिंग में लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

इस मामले पर एम्स प्रशासन कुछ बोलने भी तैयार नहीं है। फिलहाल स्थिति यह है कि सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच की सुविधा 24 घंटे होने के बावजूद भी जांच की वेटिंग की समस्या दूर नहीं हुई। एम्स में सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच में वेटिंग एक बड़ी समस्या है। इससे एम्स के कामकाज पर भी सवाल उठाए जाते रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली के AIIMS अस्पताल में देशभर से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इतना ही नहीं देश के बाहर से भी लोगों के आने का क्रम चलता रहता है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली AIIMS में हर रोज करीब 12 हजार मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments