Desi Jugaad : आपने सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के कई सारे वीडियो देखे होंगे. जिसे देखकर आप कहते हैं भई वाह मजा आ गया। देसी तरीके से कुछ लोग जुगाड़ लगाकर अपना काम निकाल लेते हैं और लोग देखते ही रह जाते हैं। लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, इसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. वैसे यह विडियो लगभग दो वर्ष पुराना है. दरअसल, ब्राजील के एक शख्स ने हेलीकॉप्टर बनाने के लिए एक गजब का देसी जुगाड़ लगाया और कार का इंजन लगाकर उसे आसमान में उड़ा दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स एक हेलिकॉप्टर को सबसे पहले सड़क पर लाता है. फिर वह इसे सड़क पर चलाने लगता है. इसके बाद देखते ही देखते हेलीकॉप्टर हवा में उड़ जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स ने यह हेलीकॉप्टर Volkswagen Beetle engine से बनाया है. वीडियो में लिखे गए कैप्शन से मालूम पड़ता है कि शख्स ने कार के इंजन से हेलिकॉप्टर बना दिया. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर पसंद कर रहे हैं. ट्विटर पर यह वीडियो @MendesOnca नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 16 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. एक यूजर ने वीडियो देखकर लिखा, ‘इंसान हर उस काम को कर सकता है जिसका वह सपना देखता है.’
Desi Jugaad लगाकर कार के इंजन से बनाया हेलीकॉप्टर, आसमान में भरी उड़ान… हैरान कर देगा VIDEO

By News Desk
0
2755
- Tags
- desi drink for weight loss
- Desi Jugaad
- desi jugaad ac
- desi jugaad agriculture
- desi jugaad cooler
- desi jugaad image
- desi jugaad in hindi
- Desi Jugaad Ka Video
- desi jugaad kheti
- desi jugaad meaning in english
- desi jugaad motorcycle
- desi jugaad tractor
- desi jugaad washing machine
- desi jugad agriculture
- desi jugad agriculture in india
- desi vidoe
- desi word in english
- jugaad
RELATED ARTICLES