Desi jugaad : अपना काम निकालने के लिए भारत वाले देसी जुगाड़ बनाने में कमाल के हैं. कुछ ऐसा ही एक Viral Video इस वक्त इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. भारत में देसी तरीके से कुछ लोग जुगाड़ लगाकर अपना काम निकाल ही लेते हैं और लोग देखते ही रह जाते हैं. ऐसा ही यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोग इसे जमकर शेयर करने लगे हैं. गैस बचाने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ लगाते हैं लेकिन ये महिला जो कर रही है, वो कमाल है. आपने इससे पहले कभी भी ऐसा तरीका देखा या सुना नहीं होगा. वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला किचन में खाना बनाती नजर आ रही है. आप देख सकते हैं कि वो गैस चूल्हे पर एक कुकर (pressure cooker) में सब्जी पकाने के लिए रखती है. हद तो तब हो गई जब महिला ने कुकर के ऊपर एक कढ़ाई चढ़ा दी. कढ़ाई में तेल डालकर, उसने इसे गर्म किया और पूरी बेलकर तलने लगी. वीडियो को देखकर लोग हैरान है कि ऐसा हो सकता है.
लोगों ने किए मज़ेदार कमेंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को rekha_sharma.001 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 4 दिन पहले ही शेयर किया गया है, जिसे 16.1 मिलियन यानि 1.6 करोड़ लोग देख चुके हैं और 3 लाख 93 हज़ार से ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं. इस पर यूज़र्स ने कमेंट भी मज़ेदार किए हैं. एक यूज़र ने लिखा – वो स्त्री है और कुछ भी कर सकती है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- हे पार्थ, अब रथ को खाई की ओर ले चलो.