Desi Jugaad : देसी जुगाड़ के वीडियो इंटरनेट पर खूब देखे जाते हैं। कमाल की बात है कि इनमें से कुछ जुगाड़ू लोगों को इतने काम के लगते हैं कि वह उनका इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाते। सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ऐसे वीडियो जरूर देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर आप किसी से शेयर करते होंगे. ऐसे ही एक मामला सामने आया है जिसमें ग्रामीण इलाकों में लोग पेड़ों पर चढ़ने और नारियल या खजूर तोड़ने के लिए बहुत प्रयास करते हैं. लेकिन इस यूनिक मशीन के जरिए पेड़ों पर चढ़ने की कठिन प्रक्रिया अब बिल्कुल आसान लगने लगेगी. हालांकि, इस बार हर्ष गोयनका ने एक क्लिप शेयर की जो जुगाड़ तकनीक नहीं है लेकिन उतनी ही दिलचस्प है- एक स्कूटर जो पेड़ों पर चढ़ सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह है क्या.
पेड़ पर चढ़ने का गजब का जुगाड़ हो रहा वायरल
ग्रामीण इलाकों में लोग पेड़ों पर चढ़ने और नारियल या खजूर तोड़ने के लिए बहुत प्रयास करते हैं. लेकिन इस यूनिक मशीन के जरिए पेड़ों पर चढ़ने की कठिन प्रक्रिया अब बिल्कुल आसान लगने लगेगी. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पेड़ से जुड़ी साइकिल जैसी मशीन पर बैठे एक व्यक्ति को देखा जा सकता है. इस मोटर वाहन के जरिए लोग खुद को आसानी से ऊपर ले जा सकते हैं. यह मशीन आपको पेड़ों पर खींच ले जाती है. वीडियो को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा, “दिलचस्प इनोवेशन – इसे मैं ‘जुगाड़’ नहीं कहूंगा!”.
वीडियो को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने किया शेयर
यह ‘स्कूटर’ आपको 30 सेकंड में 275 फीट (84 मीटर) ऊंचे पेड़ पर चढ़ने की अनुमति देता है. यह पेड़ पर चढ़ने वाला ‘स्कूटर’ किसी भी सीधे या थोड़े मुड़े हुए पेड़ या खंभे पर नेविगेट कर सकता है. ऑपरेटर को जल्दी से एक पर चढ़ने की अनुमति देता है. वीडियो को 417k से अधिक बार देखा जा चुका है और इसपर कई सारी प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोग अनूठी टेक्नोलॉजी को देखकर चकित रह गए और उस व्यक्ति की प्रशंसा की जो इस इनोवेशन के साथ आया. वीडियो को देखने के बाद कई लोग अपने अकाउंट पर भी शेयर कर रहे हैं.