Viral Video: सोशल मीडिया पर आये दिन काफी सारे वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमे कई सारे वीडियो देख अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता है और कुछ वीडियो ऐसे होते है जिसे देख आपको हंसी आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर बड़े ही शौक से तरबूज का लुत्फ उठा रहा है।
दरअसल, यह वायरल वीडियो (Viral Video) एक बंदर का है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह बंदर एक शख्स के साथ तरबूज खाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक शख्स तरबूज लेकर एक बंदर के सामने बैठा हुआ है। वही, बंदर तरबूज देखकर बहुत ही खुश नजर आ रहा है।
यह शक्स जैसे ही चाकू से तरबूज के दो टुकड़े करता है। लाल और रसीले तरबूज देखकर बंदर के मुंह में पानी आने लगता है। बंदर तुरंत तरबूज की तरफ बढ़ता है, लेकिन वह शक्स बंदर को रोक देता है और चाकू से तरबूज का एक बड़ा पीस काटकर बंदर के हाथों में थमाता है। तरबूज को अपने हाथों में पाकर बंदर झट से उसे खा जाता है।
यहां देखें, बंदर का वायरल वीडियो
Eating a watermelon together.. 😊 pic.twitter.com/SLnotXCdZL
— Buitengebieden (@buitengebieden) July 30, 2023
इस अनोखे वीडियो को @buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर इसी तरह के अलग-अलग रिएक्शन लगातार आ रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाह क्या शानदार वीडियो है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मेरी तो हंसी ही नहीं रुक रही।’ वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं