Ramdev Driving Land Rover : योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव नई ‘लैंड रोवर डिफेंडर 130’ (Land Rover Defender 130) कार चलाते नजर आ रहे हैं। इस बार सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जा चुका है। वीडियो में बाबा रामदेव लग्जरी कार चलाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। बाबा रामदेव जिस लग्जरी कार को चला रहे हैं उसकी कीमत 1.41 करोड़ बताई जा रही है।
लेटेस्ट फीचर कंपनी ने भारत में फरवरी 2023 में लॉन्च किया था, जिसकी डिलीवरी हाल ही में शुरू हुई है। इसका एक्स शोरूम प्राइस 1.30 करोड़ से 1.41 करोड़ के बीच है। दावा किया गया कि यह वीडियो हरिद्वार (उत्तराखंड) का है, जिसे इंस्टाग्राम पेज से 24 जुलाई को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स बाबा को साइकिल के बाद सीधा लग्जरी कार चलाते देख शॉक्ड हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि योगा से ही होगा…! वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘बाबा जी स्वदेशी अपनाओ’। एक और यूजर ने कमेंट किया कि मार्केट में जल्द आ रहा है पतंजलि सीएनजी किट।
बीते दिनों बाबा रामदेव के द्वारा महिंद्रा एक्सयूवी कार खरीदने की खबर आई थी। बता दें, योग गुरु बाबा रामदेव करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक महिंद्रा XUV700 SUV खरीदी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।