viral video : आप मानें या न मानें, पूरी दुनिया में असामान्य घटनाओं के स्थान हैं। ये परित्यक्त घर, जंगल या किले हो सकते हैं जहां लोगों ने दुखद दुर्घटनाओं और भूतों को देखा है। इन जगहों पर ऐसी कई घटनाओं की खबरें आती रहती हैं जो लोगो को डराती हैं। ऐसे ही मध्य एशिया में दो देश हैं आर्मेनिया और अजरबैजान। इन दोनों देशों के बीच एक बार फिर से टकराव पैदा हुआ है, जिसकी वजह से लाखों लोगों को अपना घर-बार छोड़ना पड़ा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
ये घटना आर्मेनिया (Armenia) से सामने आई है, जहां के नागोर्नो-कारबाख क्षेत्र के स्टेपानाकर्ट शहर कभी एक खुशनुमा जगह हुआ करता था। यहां पर लोगों की भारी भीड़ होती थी, पूरे दिन चहल-पहल रहा करती थी। मगर अब आप अगर इस शहर में जाएंगे, तो आपको सिर्फ खाली घर पड़े हुए मिलेंगे। ये शहर इसलिए खाली हुआ है, क्योंकि अजरबैजान(Azerbaijan) ने पिछले महीने हमला कर इसे कब्जाने की कोशिश की। हमले में जान गंवाने के डर के मारे लोग यहां से भाग निकले। हालांकि, सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि आर्मेनिया की हालत अभी ठीक नहीं है और वह इतने सारे लोगों को अपने यहां रखने के काबिल नहीं है। इन वीडियो इस विस्थापन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक,
#BREAKING #Azerbaijan #Armenia Center of Stepanakert, Nagorno-Karabakh. After Armenians living here left, this became a ghost city. pic.twitter.com/n0aovcvUPX
— The National Independent (@NationalIndNews) October 1, 2023
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अजरबैजान की सेना ने नागोर्नो-कारबाख क्षेत्र में सैन्य अभियान की शुरुआत की, ताकि वह यहां कब्जा जमा सके। मगर इस इलाके में आर्मेनियाई बहुसंख्यक रहते हैं, जिन्हें जान का डर सताने लगा। नागोर्नो-कारबाख क्षेत्र में अपनी खुद की सरकार भी है। मगर जब अजरबैजान की तरफ से चढ़ाई शुरू की, तो यहां के सुरक्षाबलों ने तुरंत हथियार डाल दिए और नेताओं ने कहा कि वह इस साल के आखिर तक अपनी सरकार भी खत्म कर देंगे।
आर्मेनियाई लोगों को लगने लगा कि वह अजरबैजान के नेतृत्व में नहीं रह पाएंगे। यहीं वजह है कि यहां की 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने तुरंत अपना बैग पैक किया और पहाड़ों को पार कर आर्मेनिया चले गए हैं। अब इस शहर का नजारा ऐसा है, जैसे किसी भूतिया शहर (Ghost City) का होता है। यानी घर, दुकानें, रेस्तरां, स्कूल सब कुछ है। मगर उसमें आने वाले लोग और बच्चे गायब हो गए हैं।