Viral video: अक्सर बच्चों को जब पढ़ने का मन नहीं करता है तो बच्चें अलग-अलग तरह के बहाने बनाते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। इस वीडियो को लोग जमकर देख और शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बच्चा क्लास में बैठकर एक अलग अंदाज में पढ़ाई कर रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि क्लास में बैठा एक बच्चा किताब खोलकर उसमें जो भी लिखा है उसे दोनों हाथ से समेटकर अपने सिर में डाल रहा है। यह वीडियो इतना फनी है कि आप इसे बार-बार देखना चाहेंगे। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि क्लास में और बाकी बच्चे पढ़ाई करने में व्यस्त हैं। वहीं क्लास के बीच में बैठा ये बच्चा बिना किसी फिक्र या परवाह के अपने अंदाज में जल्दी-जल्दी से किताब में लिखा सब कुछ उठाकर अपने सिर पर डालने लगता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो कहां का है यह अभी पता नहीं चला है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार फनी कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर्स ने लिखा ‘लेटेस्ट वाईफाई नॉलेज ट्रांसफर‘। वहीं एक और यूजर्स ने पूछा कि डिड इट वर्क? इस वीडियो की सबसे मजेदार बात यह है कि यह बच्चा शांत और एकाग्र होकर अपना काम कर रहा है। इस वायरल वीडियो को अब तक 79.5 हजार लोगों ने लाइक किया है।