Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ऐसे वीडियो जरूर देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर आप कहते हैं भई वाह मजा आ गया. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. जब आप यह वीडियो देखेंगे और उसमें साइकिल को चौकोर पहियों के साथ आराम से चलते हुए पाएंगे तो सोच में पड़ जाएंगे कि ये कमाल हुआ तो हुआ कैसे? और वहीं कुछ लोग यही सोच रहे होंगे कि ऐसा करने की जरूरत क्यों हुई। भारत में देसी तरीके से कुछ लोग जुगाड़ लगाकर अपना काम निकाल लेते हैं और लोग देखते ही रह जाते हैं. तो इसे Desi Jugaad कहते हैं लेकिन विदेशों में इसे वायरल हैक (Viral Hack) के नाम से जाना जाता है. पहिए की जब खोज हुई तो उसने इंसानों का जीवन बदल दिया। दुनिया में कोई भी सवारी ले लीजीए सबके पहिए गोल ही होते हैं। लेकिन किसी ने ऐसी साइकिल बना दी है जिसके पहिए चौकोर हैं। इसको देखते ही दिमाग में पहला सवाल यही आता है कि आखिर ये चलती कैसे होगी? यह आप वीडियो देखकर ठीक से समझ जाएंगे। जी हां चौकोर पहियों की साइकिल की खासीयत यह है कि इसमें साइकिल का चक्का नहीं घूमता बल्कि उस पर लगी रबड़ घूमती है।
आखिर चौकोर पहियों की जरूरत ही क्या थी?
यह वीडियो ट्विटर हैंडल @Rainmaker1973 ने 11 अप्रैल को पोस्ट किया और लिखा -The Q ने चौकोर पहियों के साथ चलने वाली ये साइकिल कैसे बनाई? इसे खबर लिखे जाने तक 38 लाख व्यूज और 33 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। लोग हैरान हैं कि आखिर यह साइकिल चौकोर पहियों के साथ कैसे चल रही है। एक शख्स ने लिखा कि आखिर ऐसा करने की जरूरत क्या थी? दूसरे ने लिखा कि भाई इसे कहते हैं फालतू के इनोवेशन। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यह आइडिया बहुत पसंद आ रहा है। मतलब, वह इस चौकोर पहिए वाली साइकिल को मुरीद हो गए है! कुछ यूजर्स ने पूछ भी लिया कि ये मिलेगी कहां से?