Viral Video: JCB करने लगी अचानक नागिन डांस, देखिए कैसे किया बीन बजाकर काबू…

0
3448

Viral Video: JCB करने लगी अचानक नागिन डांस, पढ़कर कुछ अटपटा लगा ना? वर्तमान में सोशल मीडिया पर प्रतिदिन कोई न कोई डांस वीडियो तहलका मचाता रहता है। खासतौर पर डांस वीडियो को युवाओं द्वारा बहुत पसंद किया जाता है, आपने फिल्मों में बीन बजाते हुए संपेरे और नाग-नागिन को डांस करते हुए कई बार देखा होगा लेकिन क्या किसी शख्स के इशारों पर जेसीबी को नाचते देखा है। ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वीडियो में आपको कई जेसीबी और एक शख्स नजर आएगा। आपने कई फिल्मों में इच्छाधारी नाग या नागिन देखा होगा जिसमें संपेरा या कोई तांत्रिक अचानक आकर बीन बजाने लगता है, कुछ मंत्र पढ़ता है और सांप आकर बीन के सामने नाचने लगते हैं। लोगों को यह चीजें सदियों से लुभाती आई और यही कारण है कि बारात या कोई सेलिब्रेशन बिना नागिन डांस के पूरा नहीं होता है। लेकिन क्या आपने कभी जेसीबी का नागिन डांस देखा है? दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें लोग नहीं बल्कि कई जेसीबी नागिन डांस करता नजर आ रहा है। एक युवक के इशारों पर जेसीबी ऐसे कर रहे हैं मानों जेसीबी कोई गाड़ी या मशीन नहीं बल्कि इंसान हो। यह मजेदार वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।