Viral Video: सोशल मीडिया में एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहुत ही खौफनाक स्टंट करते हुए दिख रही है। काले और सफेद रंग की ड्रेस पहने हुई यह लड़की का शरीर रबड़ की तरह है लचीला शरीर और वह ‘भूतों’ की तरह अपनी गर्दन को पीठ से मिला देती है, उसे ऐसा करता देख कर आप डर जाएगी। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब छाया हुआ है।
वीडियो में भूतिया स्टंट
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो एक यूजर ने पोस्ट किया है। 4 दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अबतक दो लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने वीडियो को शेयर भी किया है। इस पोस्ट पर लाइक, शेयर और व्यूज की ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वीडियो में भूतिया स्टंट कर रही लड़की का नाम एमराल्ड गॉर्डन वुल्फ है।
इंसान के लिए ऐसा कर पाना नाममुकिन
एमराल्ड का शरीर रबड़ की तरह काफी लचीला है, जिस वजह से वह अपने शरीर से उन जगहों से भी मोड़ सकती हैं, जहां से किसी अन्य इंसान के लिए ऐसा कर पाना नाममुकिन होगा। उनके इंस्टाग्राम का अकाउंट पर ऐसे ही करतबों के कई वीडियो अपलोड हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं। यहां उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। एमराल्ड एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जहां उन्होंने बॉडी स्ट्रेचिंग एक्टिविटी को लेकर कई वीडियो अपलोड किए गए हैं।
देखें एमराल्ड के खौफनाक स्टंट का वीडियो
वीडियो की शुरुआत में, एमराल्ड गर्दन के बल लेटी हुई दिखती हैं, उनकी कमर विपरित दिशा में मुड़ी हुई और पैर जमीन से लगे हुए हैं। इस पॉजीशन में वह अपनी गर्दन को 360 डिग्री एंगल पर चारों ओर गोल-गोल घुमाते हुए दिखती हैं। फिर वह खड़ी होते हुए गर्दन को पीछे मोड़ कर अपनी पीठ से मिला देती हैं। इसके बाद वह अपनी कमर को मोड़कर पैरों को हिलाते हुए दिखती हैं।
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
एमराल्ड के इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट्स भी किए हैं। उन्होंने उसके स्टंट को बेहद खौफनाक बताया है। हालांकि कई यूजर्स ऐसी भी हैं, जिन्होंने उनकी तारीफ भी की है। एक यूजर ने लिखा, ‘ उनका स्टंट देखकर रीढ़ में सिहरन सी दौड़ जाती है।’