Viral Video : परीक्षा में फेल हुए छात्र अवसाद और डिप्रेशन में आकर जानें क्या-क्या कदम उठा लेते हैं और भुगतना परिवार को पडता है. अभिभावकों व शिक्षकों को ही नहीं पुरे समाज को चाहिए कि वह छात्रों को हौसला अफजाई करें ताकि वह गलत कदम न उठाएं। ज्यादातर स्कूलों की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और अब सभी अपने अगले कक्षा की तैयारी में जुट गए हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो परीक्षा में फेल हो गए हैं और फिर से उसी कक्षा में दोबारा पढ़ाई करेंगे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत में घर-परिवार के लोग तो पढ़ाई-परीक्षा के बारे में पूछते ही हैं. ऐसे ही मामले में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि यह तो जोरदार निंजा टेकक्निक है.
परीक्षा में फेल छात्र ने अपनाई निंजा टेकक्निक
इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाले एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छात्र अपने पीठ पर पोस्टर लगा रखा है और ऐसा मालूम पड़ रहा है कि वह लोगों से इस वजह से तंग आ गया, क्योंकि उससे बार-बार परीक्षा का रिजल्ट जानने की कोशिश कर रहे हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए उसने हल निकाला और अपने पीठ पर ही एक पोस्टर लगा लिया, जिसमें लिखा था- “मैं फेल हो गया हूं. बार-बार रिजल्ट्स पूछकर जले पर नमक न छिड़कें.” आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह छात्र एक ठेले पर छोले भटूरे खा रहा है और लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल से मुक्ति पा गया है.