Viral video: कई बार खबरें आती हैं कि मासूम कुछ लोगों की गंदी हरकतों के शिकार होते रहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि इसका विरोध कैसे करें। बच्चों की बात छोड़ दी जाए तो कुछ पैरेंट्स को भी नहीं पता होता कि आखिर मासूमों को कैसे ‘गुड और बैड टच’ के बारे में बताएं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें बच्चों को एक महिला टीचर बड़े प्यार से ‘गुड और बैड टच’ के बारे में समझाती दिख रही है। वायरल वीडियो को देखकर लोग महिला टीचर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये महिला टीचर तारीफ की हकदार हैं। वीडियो में दिखाई गई प्रक्रिया को देशभर के स्कूलों में दोहराई जानी चाहिए, ताकि मासूम ‘गुड और बैड टच’ के बारे में जान सकें। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला टीचर बच्चों को इसका तरीका बता रही है और ये उन लोगों के लिए देखना जरूरी है जिनके घर में बच्चे हैं।
तमिलनाडु के आईपीएस अधिकारी आर स्टालिन ने हाल ही में एक वीडियो ट्विटर पर ट्वीट किया है जिसमें एक महिला टीचर बच्चों को गुड टच और बैड टच में फर्क करना सिखा रही है। वीडियो (Good Touch Bad Touch Lesson) पोस्ट करते हुए स्टालिन ने लिखा- “ये हर बच्चे के लिए सीखना जरूरी है, गुड टच और बैड टच…ये बहुत अच्छा संदेश है.” बच्चे आसानी से यौन उत्पीड़न का शिकार हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि उनके साथ जो हो रहा है, वो गलत है। इस वजह से बच्चों को इस बात की शिक्षा दी जानी चाहिए कि अंजान लोगों या रिश्तेदारों द्वारा किस तरह से छुआ जाना अच्छा है किस तरह से छुआ जाना बुरा।
वीडियो हो रहा है वायरल
वायरल वीडियो में टीचर अपने घुटनों पर बैठी हुई है। उसके सामने एक छात्रा खड़ी है। टीचर सबसे पहले उसके सिर पर हाथ फेरती है तो बच्ची अंगूठा उठाकर उस स्पर्श को जायज बताती है। फिर टीचर गाल और पीठ पर हाथ फेरती है तो बच्ची अंगूठा उठा देती है। ये सारे गुड टच के उदाहरण हैं। पर फिर टीचर उसके सीने, पैर, बाजू और प्राइवेट अंगों पर जैसे ही हाथ रखती है, बच्ची उसे झटक देती है। ये सारे बैड टच के उदाहरण हैं।
It's needed for every child…
— Dr. R. Stalin IPS (@stalin_ips) September 25, 2023
Good touch 👍& Bad touch 👎
Excellent message 👏 pic.twitter.com/ueZDL7EDTx
इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ये हर स्कूल में सिखाया जाना चाहिए और टीचरों को बैड टच के लिए बोलने की आदत सीखनी चाहिए। एक ने कहा कि इस वीडियो ज्यादा से ज्यादा फैलाया जाना चाहिए।