Video Viral: शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माण करता है और उन्हें सही दिशा में चलने की प्रेरणा देता है। जब बच्चे गलत काम करते हैं तो उन्हें पनिशमेंट भी देता है। लेकिन सजा देना और बच्चे के साथ क्रूरता दिखाना यह दो अलग-अलग बातें हैं। बच्चों को दी जाने वाली सजाएं कभी-भी शारीरिक और मानसिक कष्ट से जुड़ी नहीं होनी चाहिए। लेकिन कुछ शिक्षक इस बात को नहीं समझते। वे सजा देने के लिए नहीं तो डंडे या अपने हाथों का इस्तेमाल करते हैं या फिर अपनी तीखी जुबान का, जो कि गलत है।
पंजाब से एक बहुत ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एलकेजी के छात्र को शिक्षक ने क्रूरता भरी सजा दी। आरोपी शिक्षक स्कूल प्रिसिंपल का बेटा है। सहपाठी को पेंसिल मारने पर शिक्षक ने अन्य क्लास के दो बच्चों को बुलाया और एक बच्चे से हाथ और दूसरे से पैर पकड़ने को कहा। इसके बाद एलकेजी के छात्र के पैरों पर डंडे मारे। इतना ही नहीं बच्चे को गर्दन से पकड़ कर धक्का भी दिया। दूसरे दिन भी बच्चे को ऐसी सजा दी गई। मगर स्कूल के ही अन्य बच्चों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बच्चे ने परिवार को कुछ नहीं बताया था लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद उन तक यह जानकारी पहुंची। परिवार वाले बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे और थाना मोती नगर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बाल विकास मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल राम इकबाल सिंह के बेटे श्री भगवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पंजाब के लुधियाना जिले में स्थित एक स्कूल के शिक्षक ने LKG के बच्चे को डंडे से इतनी बुरी तरह पीटा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ गया। बच्चे की उम्र 10 साल थी। बताया जा रहा है कि बच्चे ने गलती से क्लास के दूसरे बच्चे को पेंसिल से मार दिया था। जब टीचर को इस बात की जानकारी मिली तो उसने बच्चे पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया।
शरीर पर जख्म के कई निशान
शिक्षक ने दो छात्रों से बच्चे को पकड़ने के लिए कहा और उल्टा करके पैरों पर कई बार डंडे मारे। इस दौरान छात्र दर्द से कराहता हुआ नजर आया। उसने रोते हुए कई बार टीचर से कहा कि वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा। लेकिन टीचर का दिल नहीं पिघला। वह बच्चे को बेरहमी से मारता ही रहा। जिस वक्त टीचर बच्चे पर जुल्म ढा रहा था, उस वक्त वहां और भी बच्चे मौजूद थे, जिन्होंने अपने मोबाइल में इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। टीचर ने सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि लगातार दो दिन बच्चे पर इसी तरह जुल्म किया और धमकी भी दी कि अगर उसने ये बात अपने माता-पिता को बताई तो वह उसे स्कूल से निकलवा देगा। बच्चे ने टीचर की धमकी से डरकर ये बात अपने माता-पिता को नहीं बताई।
मां द्वारा पूछे जाने के बाद बच्चे ने टीचर की सारी करतूत उगल दी। बच्चे ने बताया कि टीचर ने उसे बहुत बेरहमी से पीटा है। इसके बाद मां बच्चे को अस्पताल ले गई, जहां उसके शरीर पर कई जख्म देखने को मिले। बच्चे की मां ने बताया कि जब इस घटना से संबंधित पूछताछ के लिए वह स्कूल के टीचर के पास गई तो उसने बच्चे को स्कूल से बेदखल करने की धमकी दी और यह भी कहा कि वह पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज ना करवाएं। हालांकि लगातार दो दिन तक बच्चे के साथ दिखाई गई क्रूरता के बाद मां से रहा नहीं गया। वह तुरंत पुलिस में शिकायत दर्द करवाने के लिए पहुंच गई।
Horrific!
— زماں (@Delhiite_) September 23, 2023
LKG student brutaIIy beåten by teacher in Ludhiana school, causing serious injuries
– accused teacher tørtured him for 2 days
– Police took sou moto & Arrested Sri Bhagwan under Sections 323, 342, 506 IPC & under Section 75, 82 of the Juvenile Act… pic.twitter.com/5Ki4XGxK5r
शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और स्कूल जाकर बेरहम टीचर को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी भड़क गए हैं।