Viral Video: सोशल मीडिया पर आये दिन काफी सारे वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमे कई सारे वीडियो देख अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता है और कुछ वीडियो ऐसे होते है जिसे देख आपको हंसी आ जाती है। और कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े जाते हैं। वहीं कुछ वीडियो को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। इन दिनों भी एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा। दरअसल वीडियो में एक शख्स को जमीन पर बैठे देखा जा सकता है, जिसके शरीर में कमर के नीचे का हिस्सा एक गाय की तरह दिख रहा है। इतना ही नहीं उसकी गाय की तरह एक पूछ भी दिखाई दे रही है।
दरअसल, यह वायरल वीडियो (Viral Video) एक शख्स का है, इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक पत्नी ने अपने पति को बेवफाई की ऐसी सजा दी, जिसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस शख्स ने अपनी बीवी को धोखा दिया, जिसके बाद पत्नी ने काला जादू कर इस शख्स को एक गाय बना दिया। बेवफा पति को सबक सिखाने का ये तरीका देखकर हर कोई हैरान है। ऐसे में ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
यहां देखें, वायरल वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर gcliveclips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘धोखा देने पर पत्नी ने पति पर जादू-टोना कर उसे गाय बना दिया’। हालांकि ये वीडियो अफ्रीका का बताया जा रहा है, जहां एक शख्स का एक्सट्रामैरिटल अफेयर चल रहा था, लेकिन जैसे ही इस बात की भनक पत्नी को लगी उसे इतना गुस्सा आया कि उसने बदला लेने के लिए अपने पति पर काला जादू किया और उसे एक गाय बना दिया। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।