Tuesday, September 26, 2023
Homeदेशडेढ़ करोड़ की चायपत्ती! पैकेट खोलते ही निकलने लगे डायमंड

डेढ़ करोड़ की चायपत्ती! पैकेट खोलते ही निकलने लगे डायमंड

Mumbai News: मुंबई एयर कस्टम्स ने दुबई जा रहे एक भारतीय नागरिक के सामान की संदेह के आधार पर जांच की गई तो चायपत्ती के पैकेट में करोड़ों रुपये के डायमंड मिले। कस्‍टम अध‍िकार‍ियों ने उसके पास से 1.49 करोड़ रुपये मूल्य के 1559.6 कैरेट हीरे जब्त किए हैं।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कस्‍टम अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि जब्त किए गए हीरे एक चाय के पैकेट के अंदर बड़ी चालाकी से छुपाए गए थे। मुंबई एयर कस्टम्स ने दुबई की यात्रा कर रहे एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है और 1.49 करोड़ रुपये कीमत के 1559.6 कैरेट डायमंड जब्त किए हैं।

बरामद क‍िए गए डायमंड 1559.6 कैरेट के हैं

तस्‍कर ने डायमंड को एक चाय के पैकेट के अंदर बड़ी चालाकी से छ‍िपाया था। इसके बावजूद मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम व‍िभाग की मुस्‍तैदी से पकड़ा गया। बरामद क‍िए गए डायमंड 1559.6 कैरेट के हैं। जो क‍ि पूरी तरह नेचुरल और लैब में बनाए गए हैं। कस्टम से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई 9 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट पर की गई। हवाई यात्री सामान लेकर यहां पहुंचे। उसे दुबई जाना था। जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो एक संदिग्ध तस्वीर मिली। इसके बाद सीमा शुल्क टीम ने मैनुअल और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी जांच की और हीरा तस्करी का मामला सामने आया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments