Kayla Unbehaun Story: अमेरिका के कैरोलिना में 6 वर्ष पहले एक लड़की लापता हो गई। लड़की के लापता होने की घटना पूरी तरह से रहस्मय थी। परिजनों और पुलिस की तलाश के बाद भी लड़की का कोई पता नहीं चला, लेकिन जैसे ही 6 वर्ष पहले लड़की के रहस्यमय तरीके से लापता होने को लेकर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर शो दिखाया गया, वह लड़की जिंदा वापस लौट आई। है न यह कहानी पूरी तरह से फिल्मी। दरअसल परिजन और पुलिस की तलाश के बाद जब लड़की नहीं मिली, तब इस रहस्यमय तरीके को लेकर शो बनाया गया था। सुनने में यह कुदरत का करश्मि लग रहा होगा, लेकिन हकीकत जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे।
6 साल पहले 9 वर्ष की एक बच्ची अचानक गायब हो जाती है। उसके पिता पागलों की तरह उसकी तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं। बच्ची के रहस्यमय तरीके से लापता होने की दुनियाभर में चर्चा होने लगी। देश की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां, पुलिस भी ढूंढ़कर थक गई, पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इतने प्रयासों के बाद भी जब लड़की नहीं मिली तो इतनी चर्चित और रहस्यमय घटना को लेकर टीवी शो बनाने का ख्याल आया। शो बनाकर जैसे ही शो नेटफ्लक्सि पर दिखाया गया, बच्ची जिंदा वापस लौट आई।
क्या है पूरी घटना
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 4 जुलाई 2017 को अमेरिका के कैरोलिना में 9 साल की कायला अनबेहौन अपनी मां हीथर से मिलने उनके घर गई थी। मम्मी-पापा में अनबन की वजह से दोनों अलग रहते हैं। और कायला की कस्टडी उनके पापा को मिली हुई है। कायला जब अपनी मां से मिलने के बाद वापस पिता के घर नहीं पहुंची तो पिता उसकी तलाश में उसकी मां हीथर के घर पहुंच गए। वहां न तो कायला मिली और न ही हीथर। कई साल तक दोनों की तलाश में पिता दर-दर भटकते रहे.।6 साल तक लगातार ‘ब्रिंग कायल होमÓ यानी कायला को घर लाओ नाम से फेसबुक पर मुहिम चलाया। देशभर की जांच एजेंसियां लग गर्ई। मामला इतना तूल पकड़ा कि सरकार को हस्तक्षेप तक करना पड़ा था।
शो का प्रसारण होते बच्ची मिल गई
कायला के लापता होने की घटना रहस्य बन चुकी थी। मामला इतना उछल गया था कि नेटफिलिक्स की सीरीज ‘अनसॉल्व्ड मिस्ट्रीज’ में कायला की कहानी पर टीवी शो बना दिया गया। उस एपीसोड का नाम दिया गया ‘एबडिक्टिड बॉय अ पैरेंट’। इसका मतलब था, पेरेंट्स ने किया बच्चे का अपहरण। इसी बीच नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन ने कुछ तस्वीरें जारी कीं, जिसमें कायला से मिलती जुलती एक तस्वीर भी थी। बताया गया कि 15 साल की हो चुकी कायला अब कैसी दिखती है। इसके बाद वह अपने पिता से मिलने घर पहुंची।