वॉशिंगटन। अमेरिका के टेनेसी में रहने वाली एक महिला की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिसने अपने पति की मौत के बाद ऐसा कदम उठाया कि उसकी चर्चा आज भी लोगों को सिहरन में डाल देती है। यह मामला कैसि नाम की महिला से जुड़ा है, जो उस वक्त सुर्खियों में आई जब उसने खुलासा किया कि वह अपने मृत पति की अस्थियां चाटती थी। कैसि ने बताया कि यह सब गलती से शुरू हुआ। एक दिन उसके हाथ पर पति की अस्थियां गिर गईं। आमतौर पर कोई भी व्यक्ति ऐसी स्थिति में हाथ धो लेता, लेकिन कैसि ने उन्हें साफ करने के बजाय चाट लिया। उस पल के बाद उसकी जिंदगी ने एक अजीब मोड़ ले लिया। उसे ऐसा लगा कि इस तरह वह अपने पति के और करीब है। धीरे-धीरे यह हरकत उसकी आदत बन गई और उसने पूरे कलश की अस्थियां चाट-चाटकर खत्म कर दीं। उसके लिए यह अपने पति के प्रति प्यार जताने का तरीका था, भले ही दुनिया को यह बेहद अजीब और डरावना लगे। कैसि ने अपनी यह कहानी एक अमेरिकी टीवी चैनल के शो में साझा की थी। उसने बताया कि उसके पति की मौत अचानक अस्थमा अटैक के कारण हो गई थी। इस अप्रत्याशित घटना ने उसे पूरी तरह तोड़ दिया। पति के जाने के बाद वह खुद को बेहद अकेला महसूस करने लगी और चुपचाप रहने लगी। उसी दौरान अस्थियों वाला हादसा हुआ, जिसने उसे इस अजीब लत की ओर धकेल दिया। इसके बाद कैसि हर जगह अपने पति की अस्थियां साथ रखने लगी।
चाहे शॉपिंग पर जाना हो या कहीं घूमने, वह कलश अपने साथ ले जाती थी। यहां तक कि वह अपने खाने में भी पति की अस्थियां छिड़कने लगी थी। इस मामले ने जब लोगों का ध्यान खींचा तो कैसि ने खुलकर बताया कि वह वास्तव में इन अस्थियों को खाती थी। उसने यह भी कहा कि इसका स्वाद उसे सड़े हुए अंडे जैसा लगता था, लेकिन फिर भी वह खुद को रोक नहीं पाती थी। वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इसे बेहद खतरनाक बताया। उनके अनुसार, इंसानी राख में कई तरह के टॉक्सिन्स और हानिकारक तत्व मौजूद हो सकते हैं, जिनका सेवन गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है।









