वेस्ट वर्जिनिया । अमेरिका की लग्जरी ज्वेलरी कंपनी फैंटन ने सोलर डायमंड की नई संख्या पेश की है पिछले कुछ वर्षों में प्राकृतिक हीरे के विकल्प के रूप में लेबोरेटरी में तैयार हीरे (लैब ग्रोन डायमंड) की मांग तेजी के साथ बढ़ रही है यह प्राकृतिक हीरों के मुकाबले लगभग आधी कीमत पर आसानी से मिल जाते हैं लैब में तैयार होने के कारण इन्हें आकर्षक रंग और बेहतर कटिंग के साथ तैयार कर प्राकृतिक हीरे से बेहतर हीरे के रूप में पेश किया जा रहा है।
Contact Us
Owner Name: