कोविड के बाद पहली बार भारत-चीन सीधी फ्लाइट सर्विस फिर शुरू होने को तैयार

0
12

SCO सम्मेलन से पहले भारत-चीन संबंधों में सकारात्मक संकेत

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद केंद्र सरकार कूटनीतिक तरीके से जवाब देने की तैयारी में है। कोविड-19 महामारी के दौरान बंद हुई भारत-चीन सीधी हवाई उड़ानें अगले महीने से फिर शुरू हो सकती हैं। इसे दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार का संकेत माना जा रहा है।

रॉयटर्स के मुताबिक, सरकार ने एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस को चीन के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयारी करने को कहा है। उड़ानें किसी भी समय शुरू की जा सकती हैं।

तनावपूर्ण पृष्ठभूमि
जून 2020 में गालवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत-चीन संबंधों में तनाव बढ़ा था। सीमा विवाद, कोविड प्रतिबंध और कड़े आयात नियमों के चलते सीधी उड़ानें बंद हो गईं। अब इस कदम से व्यापार और लोगों के बीच संपर्क बढ़ने की उम्मीद है।

मोदी का चीन दौरा और SCO सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को टियांजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। यह उनका कई वर्षों बाद चीन दौरा होगा। इस दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की भी संभावना है, जो 2020 के बाद से संबंधों में सुधार का प्रयास होगा।