लंदन । ब्रिटेन में भारतीय मूल के डॉक्टर को यौन अपराध से जुड़े 115 मामलों का दोषी पाकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 53 वर्षीय मेडिकल प्रैक्टिशनर की पहचान मनीष शाह के तौर पर हुई है। वह रोमफोर्ड में मावनी रोड के पास जनरल प्रैक्टिशनर के तौर पर काम करते थे। मनीष अपने पास आने वाली महिला मरीजों के मन में कैंसर की आशंका का डर भरते थे। साथ ही वह उनकी ब्रेस्ट जांच करने के लिए एंजेलीना जोली और रियलिटी टीवी स्टार जेड गुडी जैसी मशहूर हस्तियों का उदाहरण देते थे। सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि वह बिना किसी गंभीर समस्या के ही महिला मरीजों को डरा देते थे। वह उनका यौन परीक्षण करने के लिए उन्हें राजी कर लेते थे। जांच के दौरान पीड़ित महिलाओं में एक समान पैटर्न पाया गया। वह महिलाओं से इस तरह की जांच के लिए सहमति हासिल कर लेते थे जिससे वे उन्हें गलत तरीके से छू सकें। मामले की सुनवाई के दौरान मनीष शाह को धोखे का मास्टर बताया गया।
प्रॉसिक्यूटर रील कार्म जोन्स ने बताया कि मनीष इसके लिए कमजोर महिलाओं का चयन करते थे। वह उनका विश्वास हासिल करने उनकी खूब तारीफ भी करते थे। 24 से अधिक ऐसी पीड़ित लड़कियां भी सामने आई हैं जिनकी उम्र 15 साल से कम है। कई पीड़ितों का कहना है कि जांच का अनुभव उन्हें बहुत ही आहत करने वाला था। जांच के बाद पीड़ित महिलाएं ऐसा सोचती थीं कि फिर कभी इस अनुभव से न गुजरना पड़े। मनीष को मेडिकल रिकॉर्ड्स के साथ छेड़छाड़ करने का भी दोषी पाया गया है। वह इस तरह के डॉक्युमेंट्स पेश करता था जिससे यह साबित हो कि महिला मरीज ने खुद ही अंतरंग जांच की अपील की थी। डॉक्टर के पास इस तरह के कागजात भी थे जिससे वह दिखाता था कि जांच के समय संरक्षक साथ मौजूद था।
कैंसर का डर दिखाकर महिलाओं से यौन अपराध, भारतीय मूल के डॉक्टर को आजीवन कारावास
Contact Us
Owner Name: