डेस्क: अमेरिका (America) के दक्षिणी कैलिफोर्निया (Southern California) में एक भीषण सड़क हादसे (Horrific Road Accidents) में तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के लिए 21 वर्षीय भारतीय युवक जसनप्रीत सिंह (Jasanpreet Singh) को जिम्मेदार ठहराया गया है, जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा था. पुलिस के अनुसार, वह नशे की हालत में ट्रक चला रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई. आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह हादसा सैन बर्नार्डिनो काउंटी फ्रीवे पर हुआ, जब जसनप्रीत सिंह का सेमी-ट्रक धीमी गति से चल रही गाड़ियों से जा टकराया. ट्रक के डैशकैम में हादसे का वीडियो कैद हुआ, जिसमें ट्रक एक SUV से टकराता दिखा. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए.
पुलिस जांच में पाया गया कि जसनप्रीत ने ब्रेक तक नहीं लगाए और वह ड्रग्स के असर में गाड़ी चला रहा था. कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल अधिकारी रोड्रिगो जिमेनेज ने बताया, उसे अस्पताल ले जाया गया और मेडिकल जांच में साबित हुआ कि वह नशे में था.’
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने पुष्टि की है कि जसनप्रीत सिंह के पास अमेरिका में वैध इमिग्रेशन स्टेटस नहीं है. वह कथित तौर पर 2022 में दक्षिणी सीमा पार कर अमेरिका में दाखिल हुआ था और ‘नजरबंदी के विकल्प’ नीति के तहत देश के अंदर छोड़ दिया गया था. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) ने उसके खिलाफ इमिग्रेशन डिटेनर जारी किया है.









