डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इस समय अपने दूसरे कार्यकाल की पहली बड़ी विदेश यात्रा (Foreign Travel) करने वाले हैं. इस दौरान वे एशिया के कई देशों की यात्रा करने वाले हैं. यह यात्रा केवल औपचारिक नहीं, बल्कि एशिया में अमेरिका की नई रणनीतिक मौजूदगी का संकेत मानी जा रही है. ट्रंप इस दौरे में मलेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस यात्रा के दौरान उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की संभावना जताई जा रही है,जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं.
यात्रा की शुरुआत ट्रंप मलेशिया से करने वाले हैं, जहां वे 26 से 28 अक्टूबर तक आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं. यह वही मंच है, जिससे ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल में दूरी बनाए रखते थे, लेकिन इस बार उन्होंने इसे अपनी विदेश नीति की प्राथमिकता में रखा है. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने घोषणा की है कि दोनों देशों के बीच एक नया व्यापार समझौता किया जाएगा. इसके साथ ही ट्रंप थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति पहल में भी भूमिका निभाने वाले हैं. मलेशियाई मीडिया का कहना है कि यह ट्रंप की शांति निर्माता छवि को फिर से जिंदा करने का कोशिश है, जो उन्हें भविष्य में नोबेल शांति पुरस्कार की दौड़ में शामिल कर सकता है.









