वाशिंगटन डीसी: अमरीकी मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जब अलास्का में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले, तो उनके बॉडीगार्ड एक खास सूटकेस लेकर पहुंचे। इसे पूप सूटकेस कहा जाता है। रिपोट्र्स के मुताबिक, यह सूटकेस पुतिन के मल-मूत्र को इक_ा करने के लिए था। कहा जा रहा है कि पुतिन की टीम ऐसा इसलिए करती है, ताकि कोई विदेशी एजेंसी उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी न जुटा सके। फ्रांसीसी मैगजीन पेरिस मैच के मुताबिक, यह सुरक्षा प्रोटोकॉल नया नहीं है।
2017 में फ्रांस यात्रा और वियना दौरे के दौरान भी ऐसा किया गया था। हालांकि के्रमलिन (रूसी राष्ट्रपति ऑफिस) ने हमेशा इन अफवाहों को खारिज किया है। पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। पिछले साल कजाकिस्तान में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके पैरों की हरकत और 2023 में बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको से मुलाकात के वक्त कुर्सी पर झटके लेने जैसी हरकतों ने अटकलें बढ़ा दी थीं।