प्लेसेंट व्यू। अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक राजमार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक साल की बच्ची समेत छह लड़कियों की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हैं इनमें एक गंभीर है। रॉबर्टसन काउंटी के आपात स्थिति प्रबंधन सेवा कार्यालय के प्रमुख ने बताया कि इसके कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। एक विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि कर्मियों को कार के बाहर पड़ी एक साल की बच्ची समेत 6 लड़कियां मिलीं और इनकी उम्र 18 साल तक है।
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में एक व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हुआ है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त कार के पास दूसरी गाड़ी भी मिली है, जिसका चालक घायल नहीं हुआ है। हादसे में हताहत हुए लोगों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी।
अमेरिका के टेनेसी में राजमार्ग पर कार हादसे में एक साल की बच्ची समेत 6 लड़कियों की मौत
Contact Us
Owner Name: