बीजिंग। बीजिंग के उत्तरपूर्वी शून्यी जिले से आग लगने की खबर सामने आई है, इस वजह से एक पुल ढह गया है। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित फोटोज सामने आई हैं। बीजिंग नगर परिवहन आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर लिखकर इस हादसे की जानकारी दी है।
आयोग ने कहा-पुल में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, इस पुल को पहले ही यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।
पुल के किनारे से निकला धुएं का गुबार
आयोग ने कहा कि सुबह आग लगने के बाद चाओबाई नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में आग बुझा दी गई। अधिकारी इसके कारणों की जांच कर रहे हैं। पुल पर दोनों तरफ से पहुंच बंद कर दी गई और यातायात का मार्ग बदल दिया गया।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पुल के किनारों से धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस की गाड़ियां पुल तक पहुंच को रोकती नजर आईं और पास में दमकल गाड़ियां खड़ी थीं।