दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला फ्रांसीसी नन ल्यूसिल रैंडन का मंगलवार को निधन हो गया। वह 118 साल की थीं और उन्होंने फ्रांस के टूलॉन शहर में अंतिम सांस ली। रैंडन के प्रवक्ता डेविड तावेल्ला ने बताया, मंगलवार रात दो बजे उनका निधन हो गया, जिससे उनके चाहने वालों को बहुत दुख पहुंचा। हालांकि, रैंडन की यही इच्छा थी कि वह अपने प्यारे भाई से मिलें। उनके लिए यह आजादी है।टूलॉन के मेयर ह्यूबर्ट फाल्को ने ट्विटर पर उनकी मृत्यु की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, आज रात दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का निधन हो गया। बहुत दुख और पीड़ा है।
Contact Us
Owner Name: