ट्रम्प ने रुस से तेल खरीदने पर नाराजगी जाहिर करते हुए फिर कहा, अब भारत पर 24 घंटे में और बढ़ा टैरिफ लगाउंगा 

0
13

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एक बार फिर कहा, कि वे अगले 24 घंटे के भीतर भारत पर और ज्यादा टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने जा रहे हैं। इसी के साथ ट्रंप ने भारत को एक अच्छा बिजनेस पार्टनर नहीं होने की बात कही और रूस से तेल खरीदने पर नाराजगी जताते हुए कहा, कि यह रूसी युद्ध मशीन को ईंधन देने जैसा है।
एक इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि भारत अमेरिका से भारी मात्रा में व्यापार करता है, लेकिन बदले में अमेरिका को कोई बड़ा फायदा नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं और इस असंतुलन को अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ट्रम्प ने इससे पहले ही 7 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करने का ऐलान किया था, लेकिन अब उन्होंने चेतावनी दी है कि इस टैरिफ में भारी बढ़ोतरी अगले 24 घंटों में की जाएगी। उन्होंने कहा, कि मैं अगले 24 घंटों में भारत के टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करने जा रहा हूं।
ट्रम्प ने भारत पर रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदने और इसी तेल को अन्य देशों को बेचकर मुनाफा कमाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, कि यह व्यापार अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई को समर्थन देना है, जो अमेरिका की विदेश नीति के खिलाफ है। 

ट्रम्प के बयान से बढ़ सकता है तनाव
ट्रम्प के इन बयानों के बाद भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में तनाव और बढ़ सकता है। पहले ही 25 फीसद टैरिफ की घोषणा से भारतीय व्यापार जगत में चिंता है, और अब अतिरिक्त शुल्क की आशंका से दोनों देशों के कारोबारी रिश्तों पर असर पड़ सकता है।