ट्रम्प के 50 प्रतिशत टैरिफ का असर, महंगे दामों पर कपड़े-ज्वेलरी यूएस नहीं भेज रहे व्यापारी

0
18

नई दिल्ली। अमेरिका के भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत से अमेरिका सामन भेजना अब एक्सपोर्टर्स को महंगा पड़ रहा है। इसके चलते पिछले चार महीनों में अमेरिका को एक्सपोर्ट में 37.5 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव की रिपोर्ट के अनुसार, यह इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है। मई 2025 में भारत का अमेरिका को निर्यात 8.8 बिलियन डॉलर था, जो सितंबर 2025 तक गिरकर 5.5 बिलियन डॉलर पर आ गया। यानी, महज चार महीनों में भारत ने 3.3 बिलियन डॉलर (करीब 28,000 करोड़) से ज्यादा का एक्सपोर्ट कम हो गया है।
सितंबर में सबसे ज्यादा 20 प्रतिशत गिरा एक्सपोर्ट
सितंबर पहला ऐसा महीना था, जब भारतीय सामानों पर पूरी 50 प्रतिशत ड्यूटी लगी। इसी महीने निर्यात में सबसे बड़ी 20.3 फीसदी की मासिक गिरावट आई। हालांकि यह गिरावट जून से शुरू हुई थी। जून में 5.7 प्रतिशत, जुलाई में 3.6 प्रतिशत, और अगस्त में 13.8 प्रतिशत की कमी आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सटाइल्स (कपड़े), रत्न एवं आभूषण, इंजीनियरिंग सामान और केमिकल्स जैसे बड़े उद्योग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन उद्योगों से शिपमेंट में भारी कमी आई, जो निर्यात गिरावट का सबसे बड़ा कारण बनी।
दोनों देशों के बीच चल रही ट्रेड डील
भारत और अमेरिका लंबे समय से एक ट्रेड डील पर काम कर रहे हैं। 25 अगस्त को अमेरिकी टीम छठे दौर की बातचीत के लिए आने वाली थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। एग्रीकल्च सेक्टर जैसे मुद्दों पर सहमति नहीं बन पा रही थी। इसके बाद सितंबर में बातचीत फिर से शुरू हुई। भारतीय अधिकारी इस साल के अंत तक एक बड़ा समझौता करने की उम्मीद कर रहे हैं।