नाइजीरिया में ISIS पर अमेरिका का बड़ा हमला, ट्रंप के आदेश पर हुए घातक एयरस्ट्राइक

0
9

Nigeria ISIS Airstrike : के तहत अमेरिका ने नाइजीरिया में सक्रिय ISIS आतंकियों के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान चलाया है। गुरुवार रात उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में कई घातक और सटीक हवाई हमले किए गए। इस कार्रवाई की पुष्टि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सीधे उनके आदेश पर अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा अंजाम दिया गया।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि ISIS आतंकी लंबे समय से इलाके में ईसाइयों को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर रहे थे। लगातार मिल रही इन हिंसक घटनाओं की जानकारी के बाद अमेरिका ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया। राष्ट्रपति ने साफ कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि आतंकियों को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन जब हमले नहीं रुके तो Nigeria ISIS Airstrike के जरिए उनके ठिकानों को निशाना बनाया गया। ट्रंप के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा विभाग ने आतंकियों के ठिकानों पर “परफेक्ट स्ट्राइक” की और यह साबित किया कि ऐसी सैन्य क्षमता केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के पास है।

हवाई हमलों के साथ ट्रंप ने आतंकियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका उनके नेतृत्व में कट्टर आतंकवाद को पनपने नहीं देगा। उन्होंने अमेरिकी सेना की खुलकर सराहना की और कहा कि सैनिकों ने एक बार फिर देश की ताकत और संकल्प को दुनिया के सामने रखा है।

क्रिसमस के मौके पर ट्रंप का बयान चर्चा में रहा। उन्होंने सेना को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भगवान हमारी सेना को आशीर्वाद दें। मेरी क्रिसमस—यहां तक कि मरे हुए आतंकियों को भी।” Nigeria ISIS Airstrike को अमेरिका की आतंकवाद विरोधी नीति का कड़ा संदेश माना जा रहा है।