हिरोशिमा। अबतक हमने देश और विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आम लोगों की लोकप्रियता है। लेकिन जापान के हिरोशिमा में क्वाड की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी के इतने प्रशंसक बन चुके हैं कि वह उनका ऑटोग्राफ लेने की बात करने लगे हैं।
जापान में क्वाड बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जिस तरह से पीएम मोदी के पास आकर उनके गले लगे, उसे पूरी दुनिया ने देखा। क्वाड बैठक के दौरान जो बाइडन ने पीएम मोदी से कहा कि उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पास कई शीर्ष नागरिकों की इतने आवदेन आ रहे हैं कि उन्हें काफी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पीएम मोदी जून में अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। जो बाइडन ने पीएम मोदी से ये भी कहा कि ‘उन्हें पीएम मोदी का ऑटोग्राफ ले लेना चाहिए।‘
ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस भी वहीं मौजूद थे उन्होंने भी जो बाइडेन की बात से सहमति जताते हुए कहा कि सिडनी में सामुदायिक स्वागत के लिए 20,000 लोगों के जमा होने की क्षमता है, लेकिन वहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इससे कहीं अधिक लोगों के अनुरोध आ रहे हैं। हम सभी अनुरोधों को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं हैं। राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम अल्बनीस दोनों ने लोगों से मिलने और अपने समय को प्रबंधित करने में आने वाली चुनौतियों के बारे में पीएम मोदी से बात की।
अल्बानीज ने अपने भारत दौरे को याद करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90 हजार से ज्यादा लोगों ने उनका स्वागत किया था। पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में शामिल हुए थे। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी जापान से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे।
भारत में हो सकती है क्वाड की बैठक
प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर जी7 सम्मेलन में शामिल होने जापान दौरे पर हैं। जापान में क्वाड की बैठक भी हो रही है, जो पहले ऑस्ट्रेलिया में होनी थी लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के अपना दौरा बीच में ही स्वदेश लौटने के चलते क्वाड की बैठक जापान में ही हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में भारत क्वाड बैठक की मे जबानी करना चाहता है।