Friday, March 29, 2024
Homeदुनियाविनाशकारी युद्ध से तबाह ढांचों को फिर से बनाने पर बातचीत करने...

विनाशकारी युद्ध से तबाह ढांचों को फिर से बनाने पर बातचीत करने बर्लिन पहुंचे जेलेंस्की 

बर्लिन । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रविवार को बर्लिन पहुंचे, जहां वह जर्मनी के नेताओं से रूस के आक्रमण से अपने देश की रक्षा में मदद करने के वास्ते और हथियार भेजने तथा एक साल से अधिक वक्त से चल रहे विनाशकारी युद्ध से तबाह हुए ढांचों को फिर से बनाने पर बातचीत करेंगे। लुफ्तवाफे विमान रोम से जेलेंस्की को जर्मनी की राजधानी लेकर आया। रोम में जेलेंस्की ने पोप फ्रांसिस और इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की थी। जेलेंस्की के बर्लिन पहुंचने की पूर्व संध्या पर जर्मनी की सरकार ने यूक्रेन के लिए तीन अरब डॉलर से अधिक की सैन्य सहायता देने की घोषणा की, जिसमें टैंक, विमान रोधी प्रणालियां और गोला-बारूद शामिल हैं।
जेलेंस्की ने अपनी यात्रा की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए रविवार को ट्वीट किया कि बर्लिन में हूं। हथियार। शक्तिशाली पैकेज। हवाई रक्षा। पुनर्निर्माण। यूरोपीय संघ। नाटो। सुरक्षा। जर्मनी ने शुरुआत में यूक्रेन को जानलेवा हथियार उपलब्ध कराने में आनाकानी की थी, लेकिन अब वह यूक्रेन को हथियारों की सबसे ज्यादा आपूर्ति करने वाले देशों में से एक है। चांसलर ओलाफ शोल्ज और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के बाद जेलेंस्की के पश्चिमी शहर आचेन जाने की संभावना है, जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय शारलेमेन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group