Saturday, June 3, 2023
Homeबिज़नेसIndian Railways: खुशखबरी! रेल यात्रियों को फ्री Wi-Fi के साथ मिलेगी इस ख़ास...

Indian Railways: खुशखबरी! रेल यात्रियों को फ्री Wi-Fi के साथ मिलेगी इस ख़ास एप की सुविधा

Indian Railways: अब देशभर के रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर हाई स्पीड फ्री वाई-फाई इंटरनेट (WiFi Internet) सुविधा उपलब्ध हो गई है भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए नई-नई सर्विसेस लाता रहता है. इस बीच रेलवे नई और ऐसी सुविधा लेकर आया है, जिससे यात्रियों का काम काफी आसान होने वाला है रेलवे स्टेशनों पर अब फ्री Wi-Fi के साथ विशेष एप की भी सुविधा मिलेगी। यात्री इस एप के माध्यम से कई सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। रेलवे से संबंधित जानकारी तो उन्हें मिलेगी ही, साथ वह इस एप के माध्यम से इंफोटेनमेंट की सुविधा भी ले सकेंगे। रेल मंत्रालय के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम रेलटेल निजी कंपनियों के साथ मिलकर इस सुविधा को लॉन्च करने जा रहा है, जिससे यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी।

देशभर के रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल आधे घंटे तक मुफ्त फ्री Wi-Fi की सुविधा प्रदान कर रहा है। इससे दूरदराज के स्टेशनों पर न केवल यात्री, बल्कि आम लोग भी सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इस कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए रेलटेल विशेष एप की सुविधा भी देने जा रहा है। इससे रेलटेल को मुफ्त सेवा की एवज में निजी कंपनियों से कमाई भी होगी, क्योंकि उन्हें इस एप पर प्रचार करने की सुविधा भी दी जाएगी।

दूसरी तरफ यात्रियों को फ्री Wi-Fiके साथ एप के विशेष फीचर का लाभ भी मिलेगा। रेलटेल के अधिकारियों के अनुसार, भारतीय रेलवे नेटवर्क में मुफ्त कैप्टिव Wi-Fi पोर्टल का मुद्रीकरण किया जा रहा है। सोमवार को इस एप को लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसका फायदा देशभर के लोग ले सकेंगे। Wi-Fi पोर्टल और सुपर एप से 1000 करोड़ रुपये के राजस्व का अवसर मिलेगा।

कैसे करें फ्री WiFi का इस्तेमाल

  • जिस रेलवे स्टेशन पर RailTel Free Wi-Fi सर्विस उपलब्ध है वहां आप वाई-फाई इस्तेमाल कर सकेंगे.
  • RailTel या Railwire नेटवर्क कनेक्ट करने के बाद यूजर के मोबाइल नंबर मांगा जाता है.
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद यूजर के फोन पर एक OTP आता है.
  • OTP दर्ज करने के बाद यूजर इंटरनेट से डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे.
  • पहले 30 मिनट तक यूजर को फ्री इंटरनेट सर्विस मिलेगी. इसके बाद चार्ज देना पड़ेगा.

30 मिनट से ज्यादा Wi-Fi इस्तेमाल करने पर देना होगा चार्ज

वाई-फाई से लैस रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्री फ्री में 30 मिनट तक हाई स्पीड वाई-फाई का लाभ उठा सकेंगे. 30 मिनट के बाद यात्री चाहें तो रेलटेल को मामूली कीमत चुकाकर और भी ज्यादा देर तक इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं. रेलटेल वाई-फाई सुविधा के लिए अपनी पसंद का प्लान चुन सकते हैं. रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को रेलटेल कई तरह के प्लान देता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group