नाले में ईंटें देखकर तुरंत हटाया, इंतजार करने का वक्त नहीं था – बोले आयुक्त
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद नाले में उतरकर सफाई करते नजर आ रहे हैं। बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का निरीक्षण करते समय आयुक्त ने ऑटोमोबाइल मार्केट क्षेत्र में एक अवरुद्ध नाले से अपने हाथों से ईंटें और पॉलीथिन हटाई।
शहर में रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। इसी के मद्देनज़र जिला कलेक्टर के निर्देश पर आयुक्त विश्नोई मौके पर हालात का जायजा लेने निकले थे। निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने देखा कि नाले में कचरा और मलबा जमा होने से जल निकासी बाधित हो रही है, तो उन्होंने सफाई कर्मचारियों का इंतज़ार किए बिना स्वयं नाले में उतरकर सफाई शुरू कर दी।
इस दौरान किसी स्थानीय व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो चुका है और शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग आयुक्त की इस कार्यशैली की जमकर सराहना कर रहे हैं।
मीडिया से बातचीत में आयुक्त ने कहा, “ऐसे छोटे-मोटे काम खुद करने में कोई बुराई नहीं। अगर किसी को बुलाते तो वह आने में वक्त लगाता, इसलिए मैंने खुद ही नाले से मलबा हटा दिया।”
आयुक्त ने यह भी बताया कि शहर की लगभग सभी कॉलोनियों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। पंप सेट की मांग के अनुसार उन्हें लगाया जा रहा है और जल निकासी के प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द हालात सामान्य होंगे।