मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन खान की अपकमिंग डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था। इसमें सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ सीरीज में मौजूद गाने 'तेनु की पता' शूट करते दिख रहे थे। इसे साझा करते हुए किंग खान ने दिलजीत की तारीफ करते हुए उनके संगीत की समझ को भी सराहा था। साथ ही आर्यन का भी जिक्र किया था। अब इस वीडियो पोस्ट पर गायक ने प्रतिक्रिया देते हुए आर्यन से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताई, जब वह हैरान हो गए थे।
आर्यन को देख दिलजीत हुए हैरान
दिलजीत दोसांझ ने एक्स अकाउंट पर शाहरुख द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, “सर बहुत प्यार जी। आर्यन भी बहुत प्यारा है। पहली बार जब स्टूडियो मैं उससे मिला, ऐसा लगा जैसे आपसे मिल रहा हूं। जो बहुत हैरान करने वाला था मेरे लिए। आर्यन गिटार भी बजा लेता है और गाता भी उतना ही अच्छा है। जब मैं गाना डब कर रहा था, तो वह गाने के हर एक नोट को जान रहा था। भगवान उसे आशीर्वाद दें।’'
शाहरुख ने क्या क्या था?
शाहरुख खान ने भी दिलजीत दोसांझ के गाने का एक बीटीएस शेयर किया था, जिसमें वो बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज का सॉन्ग कर रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दिलजीत पाजी को दिल से शुक्रिया और ढेर सारी झप्पी। आप बहुत दयालु और प्यारे हैं। उम्मीद है आर्यन ने आपको ज्यादा परेशान नहीं किया होगा। ढेर सारा प्यार दिलजीत दोसांझ।’