राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. उत्तर भारत में हुई बर्फबारी से राजस्थान में समय से पहले सर्दी आ गई है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के कुछ शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हो रहा है. सोमवार को तेज सर्दी के साथ सीकर, टोंक में शीतलहर चली. इसके अलावा, पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के सभी हिस्सों में मौसम ड्राई रहा. सुबह से ही तेज धूप रही और देर शाम तक आसमान साफ रहा. राज्य में अब अगले 4 से 5 दिन सर्दी स्थिर रहेगी. तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं होगा.
दिन में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और तेज धूप रहेगी. सुबह-शाम हल्की सर्द हवा चलेगी और तेज सर्दी रहेगी. मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नागौर में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी .
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अजमेर में 29.3 डिग्री, अलवर में 29.6 डिग्री, जयपुर में 29.4 डिग्री, पिलानी में 31.2 डिग्री, सीकर में 27.5 डिग्री, कोटा में 29.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.4 डिग्री, बाड़मेर में 33.0 डिग्री, जैसलमेर में 31.5 डिग्री, जोधपुर में 30.9 डिग्री, बीकानेर में 31.0 डिग्री, चूरू में 30.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.9 डिग्री, नागौर में 30.9 डिग्री, जालौर में 30.8 डिग्री, सिरोही में 24.4 डिग्री, करौली में 28.7 डिग्री, दौसा में 29.7 डिग्री और झुंझुनूं में 28.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अजमेर में 9.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 11.6, अलवर में 9.0 डिग्री, जयपुर में 13.4 डिग्री, पिलानी में 9.8 डिग्री, सीकर में 11.4 डिग्री, कोटा में 14.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.8 डिग्री, बाड़मेर में 17.8 डिग्री, जैसलमेर में 15.6 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री, बीकानेर में 15.0 डिग्री, चूरू में 9.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.6 डिग्री, नागौर में 6.9 डिग्री, जालौर में 11.3 डिग्री, सिरोही में 9.1 डिग्री, करोली में 9.7 डिग्री और दौसा में 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
राजस्थान में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे तथा अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री नीचे दर्ज किया जा रहा है. जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों में जयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर शीत लहर चल सकती है. विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर तक तेज सर्दी बनी रहेगी और रात का तापमान पांच से छह डिग्री तक गिर सकता है. इस दौरान दिन में धूप का असर भी कम रहेगा. शेखावाटी क्षेत्र में उत्तरी हवाओं के सक्रिय रहने और साफ आसमान के कारण मिट्टी तेजी से ठंडी हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. 11 नवंबर के बाद नए चक्रवात से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है.









