नीले ड्रम की शॉकिंग कहानी! मुस्कान रस्तोगी ने बेटी को जन्म दिया, पिता सौरभ या साहिल? DNA टेस्ट से खुलेंगे राज

0
15

Muskan Birth Daughter: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड (नीला ड्रम) में शामिल आरोपी मुस्कान ने सोमवार की शाम बेटी को जन्म दिया है. यह भी एक संयोग है कि सोमवार, 24 नवंबर के दिन ही सौरभ का जन्मदिन होता था. मुस्कान की बेटी होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इसका पिता कौन है? इसके लिए DNA टेस्ट कराया जाएगा. फिलहाल, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं.

आरोपी मुस्कान, जिसने बेटी को जन्म दिया है. वह फिलहाल जेल में ही बंद थी, जिसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसने बेटी को जन्म दिया. मुस्कान देश के चर्चित हत्याकांड की आरोपी है, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे अस्पताल परिसर में पुलिस तैनात किया गया. मुस्कान की एक पहले से भी बेटी है, जो सौरभ के परिवार के साथ रहती है.

सौरभ के परिवार ने की डीएनए टेस्ट की मांग
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से किसी बाहरी व्यक्ति को वार्ड में प्रवेश नहीं दिया गया, केवल इस दौरान 8 सदस्यी मेडिकल और सुरक्षा टीम ही वार्ड पर मौजूद रही. बच्ची की उम्र करीब सवा 8 महीने बताई जा रही है. मुस्कान के परिवार की ओर से कोई भी सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा है. वहीं सौरभ के परिजन डीएनए टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं, ताकि पता चल सके कि कहीं बच्चा सौरभ का तो नहीं.

बच्ची किसकी, DNA टेस्ट के बाद ही पता चलेगा?
सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत को जब इसकी जानकारी लगी थी कि मुस्कान गर्भवती है तो उन्होंने कहा था कि बच्चे को तभी अपनाएंगे. जब पता चल जाएगा कि बच्चा सौरभ का ही है. राहुल ने कहा कि अगर डीएनए टेस्ट के पता चलेगा कि बच्ची सौरभ की है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे. डीएनए टेस्ट कराया जाएगा या नहीं, अभी इस पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में भर दिया
सौरभ हत्याकांड को ‘नीला ड्रम हत्याकांड’ के नाम से भी जाना जाता है. यह घटना तीन मार्च 2025 की है, जब मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, दोनों ने मिलकर सौरभ को मारकर उसके शव के कई टुकड़े कर दिए, इसके बाद उन्हें नीले ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल डाल दिया था और आरोपी साहिल, सौरभ का सिर अपने घर ले गया था. फिलहाल, दोनों आरोपी जेल में बंद हैं.