भोपाल । भाजपा अपनी मीडिया विंग को भी ट्रेनिंग देने जा रही है, जिसमें मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी विषय विशेषज्ञ उन्हें संबोधित करेंगे। पूरे प्रदेश के मीडिया प्रभारियों का जमावड़ा 16 नवंबर को भोपाल में लगेगा।
प्रशिक्षण वर्ग प्रदेश स्तर पर रखा गया है। इसमें प्रदेश के मीडिया प्रभारी, सहप्रभारी, मोर्चों के मीडिया प्रभारी, जिलों के मीडिया प्रभारी तथा सहप्रभारियों को आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण वर्ग की महत्ता ही इसको लेकर देखी जा सकती है कि इसमें राष्ट्रीय महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और प्रदेश महामंत्री हितानंद भी कई विषय पर मीडिया प्रभारियों को संबोधित करेंगे। लंबे समय से मीडिया प्रभारियों का प्रशिक्षण वर्ग नहीं हो पाया था और चूंकि अब अगले साल चुनाव हैं, इसलिए इसे उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रदेश के बाद संभाग स्तर पर भी वर्ग प्रशिक्षण रखे जायेंगे।
मीडिया प्रभारियों को भी ट्रेनिंग देगी भाजपा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: