शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला एक व्यक्ति की चप्पल से पिटाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, बिलोनी का रहने वाला एक युवक बाइक से नरवर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पारागढ़ ग्राम के पास एक महिला ने उससे नरवर तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी। परन्तु लिफ्ट के बहाने महिला को नरवर के बजाय चकरामपुर की ओर ले जाने लगा। महिला ने इसका विरोध किया। लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी, जिसके बाद महिला चलती बाइक से कूद गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर भीड़ एकत्रित हो गई और बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दी। नरवर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
लिफ्ट के बहाने बाइक चालक ने महिला से की छेड़छाड़
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: