Thursday, February 6, 2025
Homeधर्मजया किशोरी ने बताया जीवनसाथी के साथ रिश्ते में खुश रहने का...

जया किशोरी ने बताया जीवनसाथी के साथ रिश्ते में खुश रहने का मंत्र


Jaya Kishori Motivational: किसी को रिश्तेदारों से परेशानी होती है तो कोई ये नहीं समझ पाता कि किनसे अपने रिश्तों को बरकरार रखा जाए। अगर आपके मन में भी अपने रिश्तों को लेकर कुछ उलझन है तो जया किशोरी के इंस्टाग्राम पोस्ट्स से मदद ले सकते हैं। जया किशोरी ने बताया कि वे जीवन से जुड़ी बातें लोगों को बताती रहती हैं। हाल ही में उन्होंनें शादी से जुड़ी बातों के बारे में बताया है कि शादियां क्यूं टूट जाती है रिश्ता लंबे समय तक क्यूं नहीं चलता।

शादी के बंधन में सिर्फ दो लोग नहीं बल्कि दो परिवार बंधता है। इसलिए कई बार इनका सहयोग भी इस रिश्ते को प्रभावित करता है। जिसमें आमतौर पर लड़कियों को बर्दाश्त करने के लिए और अपनी खुशियों की जगह दूसरे की खुशियों की परवाह करने की सलाह दी जाती है। कई बार लड़के अपनी शादी का बचाने के लिए कई सारी ऐसी चीजों के साथ समझौता करते हैं, जिसकी कीमत उन्हें अपनी खुशियों की बलि चढ़ाकर चुकानी पड़ती है।

मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने अपने एक विडियो में बताया है कि शादी को चलाने के लिए एडजस्टमेंट की जरूरत होती है, कॉम्प्रोमाइज पर चलने वाला रिश्ता आगे चलकर टूट जाता है।

एडजस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज के बीच समझें अंतर –

कई लोग इसके अंतर को समझ नहीं पाते हैं, और जीवनसाथी के साथ उनका सफर गुजरते दिन के साथ भारी होता जाता है। ऐसे में यदि आप अपने शादी में खुश रहना चाहते हैं, तो एडजस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज के बीच के बारीक से अंतर को जरूर समझ लें।

शादी को चलाने के मंत्र –

शादीशुदा जीवन में खुश रहने के लिए पति-पत्नी दोनों को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता होती है। यह संतुलन बिगड़ने से शादी टूटने के कगार पर पहुंच जाती है। यहां आप जया किशोरी के बताए शादी को चलाने के मंत्र को डिटेल में जान सकते हैं।

शादी खुद नहीं चलती बल्कि इसे चलाने के लिए पूरे फोकस के साथ इस बंधन में बंधे दो व्यक्तियों का मेहनत करना जरूरी होता है। हालांकि हमारे समाज में शादी के बंधन में सिर्फ दो लोग नहीं बल्कि दो परिवार बंधता है।

जया किशोरी ने बताएं शादी कैसे चलाएं

जया किशोरी बताती हैं, कि शादी में अलगाव उस समय पैदा होने लगता है, जब एडजस्टमेंट की जगह रिश्ता कॉम्प्रोमाइज पर आधारित हो जाएं।
ऐसे में यदि आप अपने शादीशुदा जीवन में खुश नहीं हैं तो इसका कारण आपके द्वारा छोटी-छोटी चीजों में किया गया कॉम्प्रोमाइज है। क्योंकि यह चीज कद्र न मिल पाने से निराशा में बदल जाती है, जो पार्टनर के प्रति दिल से प्रेम को खत्म कर सकता है।
एडजस्टमेंट एक-दूसरे की खुशी का ध्यान रखना होता है। इसमें बहुत छोटी-छोटी चीजें शामिल होती है, जिसे करने में आप असहज नहीं होते हैं। ऐसे में यदि आपको खाने में कुछ चीज नहीं पसंद है, और आपके पार्टनर को पसंद है तो उसे बना या साथ में खा सकते हैं।
एडजस्टमेंट करते समय आप अपनी खुशी का गला घोंटे बिना अपने पार्टनर को खुश करने की कोशिश करते हैं, जो कि एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए बहुत जरूरी है।

कॉम्प्रोमाइज का मतलब ऐसी चीजों को करने से है, जिसमें आप कंफर्टेबल नहीं है। ऐसा करने पर आप खुश भी नहीं रह पाते हैं, और कोई भी व्यक्ति ज्यादा दिन तक खुद दुखी रहकर दूसरों को खुश नहीं कर सकता है।
छोटी उम्र में ही जया किशोरी ने भजन गायिका व कथा वाचिका के तौर पर अपनी पहचान देश-विदेश में बना ली है। इतना ही नहीं, उन्हें मोटिवेशनल स्पीकर व लाइफ मैनेजमेंट के गुर सिखाने वाली वक्ता के रूप में भी जाना जाता है। सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं, युवा भी उनके भक्त हैं, इसी कारण सोशल मीडिया पर भी उनके कई फॉलोअर्स हैं।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group